1857 की क्रांति Current Affairs
1857 की क्रांति और Current Affairs क्रांति मे शामिल ज य हिन्द दोस्तो कैसे है आप ? आज हम फिर लेके आए है कुछ नयी और कुछ खास जो सभी परीक्षा के लिए उपयोगी है । दोस्तो इस पोस्ट मे हमने 1857 की क्रांति की कुछ जानकारी आपको बताने की कोशिस की है आशा है आपको पसंद आएगी । साथियो जैसा की आप और हम सभी जानते है की हमारा देश पहले मुश्ल्मनों और बाद मे अंग्रेज़ो के गुलामी की बेड़ियो मे बुरी तरह से बांध दिया गया था हम पर बहुत से अत्याचार किए गए सारा देश त्राहि त्राहि करने लगा था , अंग्रेज़ हमारे देश मे लगभग 200 सालो तक हम पर शासन किया था तब जाके हमे 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ किन्तु इस आजादी मे हमारे बहुत से क्रांतिकारियों ने अपने प्राणो की आहुती देदी तब जाके हम आजाद हुये । आजादी की लड़ाई की शुरुआत सन मार्च 1857 में, 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही " मंगल पांडे" ने अपने कमांडिंग अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह कर दिया। पांडे की सजा और इस घटना के कारण बंगाल सेना के सिपाहियों में नाराजगी फैल गई, जिसने 1857 के विद्रोह में योगदान दिया। इसके बाद उ त्तर प्रदेश के...