1857 की क्रांति Current Affairs
1857 की क्रांति और Current Affairs
![]() |
| क्रांति मे शामिल |
जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप ? आज हम फिर लेके आए है कुछ नयी और कुछ खास जो सभी परीक्षा के लिए उपयोगी है । दोस्तो इस पोस्ट मे हमने 1857 की क्रांति की कुछ जानकारी आपको बताने की कोशिस की है आशा है आपको पसंद आएगी । साथियो जैसा की आप और हम सभी जानते है की हमारा देश पहले मुश्ल्मनों और बाद मे अंग्रेज़ो के गुलामी की बेड़ियो मे बुरी तरह से बांध दिया गया था हम पर बहुत से अत्याचार किए गए सारा देश त्राहि त्राहि करने लगा था , अंग्रेज़ हमारे देश मे लगभग 200 सालो तक हम पर शासन किया था तब जाके हमे 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ किन्तु इस आजादी मे हमारे बहुत से क्रांतिकारियों ने अपने प्राणो की आहुती देदी तब जाके हम आजाद हुये । आजादी की लड़ाई की शुरुआत सन मार्च 1857 में, 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही "मंगल पांडे" ने अपने कमांडिंग अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह कर दिया। पांडे की सजा और इस घटना के कारण बंगाल सेना के सिपाहियों में नाराजगी फैल गई, जिसने 1857 के विद्रोह में योगदान दिया।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ से आजादी की पहली लड़ाई की शुरुआत हुई थी. इस दिन कुछ भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था. अंग्रेजों पर हमला कर इस दिन भारतीय सैनिकों ने मेरठ पर कब्जा किया था इस क्रांति का दूसरा नाम "सैनिक विद्रोह और भारतीय विद्रोह" भी था ।
इस क्रांति के प्रमुख कारण थे -
1- नई 'एनफ़िल्ड' राइफ़लों के कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था.
2- सिपाहियों को इन राइफ़लों को लोड करने से पहले कारतूस को मुंह से खोलना पड़ता था.
- हिंदू और मुस्लिम दोनों सिपाहियों ने उनका इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.
विद्रोह के स्थान | भारतीय नेता | ब्रिटिश अधिकारी जिन्होंने विद्रोह को दबा दिया |
दिल्ली | बहादुर शाह द्वितीय | जॉन निकोलसन |
लखनऊ | बेगम हजरत महल | हेनरी लारेंस |
कानपुर | नाना साहेब | सर कोलिन कैंपबेल |
झाँसी और ग्वालियर | लक्ष्मी बाई और तात्या टोपे | जनरल ह्यूग रोज |
बरेली | खान बहादुर खान | सर कोलिन कैंपबेल |
इलाहाबाद और बनारस | मौलवी लियाकत अली | कर्नल ऑनसेल |
बिहार | कुँवर सिंह | विलियम टेलर |

Comments
Post a Comment