Historical Idle Of Lord Budha Ghejan
जय हिंद दोस्तो मेरा नाम अभय है, और मैं इस ब्लॉगर के माध्यम से आप सभी को ये बताना चाहता हूँ की इस ब्लॉग में आपको कुछ ऐसी ऐसी जगहें जो पवित्र है पूजनीय है किंतु लोगो से अनजान है के बारे में बताऊंगा जो जानना सभी के लिए जरूरी है। इस ब्लॉगर के माध्यम से और भी जानकारी जो Informational होगा वो डाली जाएगी,तो चलिए शुरू करते है।
WELCOME TO MY WEBSITE.
नमामि बुद्धा (Pic by ARK)
1.IDOL OF LOARD BUDDHA
यह जगह बिहार राज्य के जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाना के अंतर्गत घेजन नाम के गांव में स्थित है।
लोगों का कहना है कि भगवान बुद्ध जब ज्ञान प्राप्त किये थे उसके बाद यहाँ 5 दिन तक उपदेस दिया था,उनके जाने के बाद यहाँ खुदाई में भगवान बुद्ध की ये प्रतिमा मिली और भी बहुत चीजे जो अभी उपलब्ध है,ये प्रतिमा बहुत कीमती पत्थर की प्रतिमा है।अभी भी बहुत चीजे मिलती रहती है।यहा पर प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को बौद्ध धर्म के लोगो का आगमन होता है और यहाँ बहुत बड़ी पूजा होती है,इस मूर्ति के पीछे एक शब्द लिखा है जो किसी की समझ में नही आया है,पता नही कौन सी भाषा कौन सी लिपि में लिखी है,इस शब्द को बौद्ध धर्म के प्रवर्तक लोग लिख कर अपने देश ले गए गए है ताकि इस प्रतिमा पर क्या लिखा है वो पता कर सके, कुछ लोगो का कहना है कि यहाँ घेजन बहुत बड़ा गढ़(किला)था और यह के राजा के कुछ कीमती चीजे है जो सम्भव हो उपयोगी हो यहां तरह तरह की कीमती चीजे अभी भी मिलती रहती है, सरकार को ऐसी चीजें ऐसी ेेतीऐतिहासिक धरोहरों पर ध्यान देने चाहिए। हाल ही में अप्रैल 2022 में बौद्ध धर्म गुरु श्री दलाई लाम्बा का आगमन हुआ था उन्होंने कहा कि इस घेजन ग्राम को पर्यटक स्थल घोषित किया जाएगा ताकि विदेश के सारे यात्री पर्यटक यहां घूम सके और भगवान बुद्ध के ज्ञान का रस पान कर सके।
!!धन्यवाद!!
दोस्तों और भी बहुत जगह है जो किसी नही पता है। mai apko btaunga
Thank you for reading,apko hmara ye post kaisa lga hme jrur likhe.
Email:-abhayraj14061997@gmail.com
.jpeg)

ACHHA HAI HUMKO PATA NAHI THA
ReplyDelete