Kaun sa desh kab aazad hua : कौन सा देश कब आजाद हुआ

 

जय हिन्द दोस्तों आपका हमारे वेबसाईट पर फिर से स्वागत है। जैसा की हमने आप सभी को बताया था की मेरे इस साइट पर बहुत से शिक्षापद्र और महत्वपूर्ण जनकारिया आप सभी को बताऊँगा जिसमे कंप्युटर संबंधित जानकारी परीक्षा के लिए questions और कुछ ऐसी एतिहासिक जगहे जो हर किसी से अनजान है उसकी जानकारी भी उपलब्ध करबाएंगे। 

Ark Competitive Exam for General Competition 


आप सभी को बता दे की इस पोस्ट मे हमने बहुत ही important question बताया है जो सभी तरह के परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होगा, इसमे हमने ऐसे सवाल के जबाब pdf मे दिया है जो 100 % exam के लिए उपयोगी है। 

दोस्तों आजादी किसे पसंद नहीं है हर किसी को आजादी चाहिए चाहे वो इंसान हो या कोई जानवर या फिर कोई भी जीव जन्तु हर कोई चाहता है की दुनिया मे आजाद रहे स्वतंत्र जीवन जिए अगर कोई इंसान को घर मे या जेल मे अगर रख दिया जाए तो उसको जीवन नरक से कम नहीं लगेगी वैसे ही तोता को या कोई पछि को पिंजरे मे डाल के छोड़ दे तो कैसा लगेगा बहुत बुरा लगेगा /  

दोस्तों हमारे प्यारे देश भारत के आजादी को सभी लोग जानते है की कैसे यह अंग्रेजों के गुलाम बन के 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था वैसे वैसे ही भारत के अलावा दूसरे देश भी किसी न किसी के गुलाम रहा ही है, इस पोस्ट मे हम भारत के अलावा सारे गुलाम देश के कब आजाद हुआ उसके बारे मे बताएंगे। 

उन सभी देशों की सूची हमने नीचे pdf मे समिलित कियाहै

    
 नोट :- एक नेपाल ही ऐसा देश है जो कभी किसी का गुलाम नहीं बना है 
और भी ;ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए बने रहिए  >दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे बताए जरू और आप सबकी क्या प्रीतिक्रिया है उसे भी जरूर बताए !! धन्यवाद !!

Comments

Popular posts from this blog

Historical Idle Of Lord Budha Ghejan

1857 की क्रांति Current Affairs

श्रीहरि लक्ष्मीनारायण मंदिर शेसम्बा जहानाबाद